हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्रामोदय विश्वविद्यालय की तिरंगा यात्रा
1 min read
चित्रकूट- आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय ने हर घर अभियान के अंतर्गत चित्रकूट में राष्ट्रीय ध्वज के साथ केसरिया सफेद हरे रंग की ड्रेस पहन कर तिरंगा यात्रा निकाली।13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की जन प्रेरणा की भावना के साथ ग्रामोदय कैंपस से पर्यटन बंगला चौराहा तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा सहित प्रोफ़ेसर, अधिकारी,कर्मचारी व छात्र छात्राएं शामिल रही।लगभग पांच सैकड़ा लोगों के हाथ में फहराता राष्ट्रीय ध्वज, एक साथ भारत माता की जय जय कार व सामूहिक वंदे मातरम का बुलंद प्रेरक नारा हर घर में तिरंगा फहराने के लिए सहज आकृष्ट कर रहा था।इसके पूर्व ग्रामोदय के प्रत्येक संकाय, निदेशालय, विभाग, अनुभाग कार्यालयों के शिक्षको व कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यस्थल से मुख्य द्वार तक तिरंगा यात्रा निकाली औऱ ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संस्थापक भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमाओं के समक्ष नतमस्तक हुए।
तिरंगा यात्रा का समापन पर्यटन बंगला परिसर में हुआ। इस दौरान पर्यटन बंगला के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ़ शामिल रहा। चित्रकूट आये अनेक यात्रियों के समूह भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा समाप्ति के अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आवाहन किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराये।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय से निकलकर एम पी टी तिराहे चित्रकूट तक शहर में जाने वाली तिरंगा यात्रा के संयोजक प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया कि
प्रो0 आर पी बाजपेई को राष्ट्रध्वज,
डॉ श्याम सिंह गौर , डॉ उमेश कुमार शुक्ला व डॉ जयशंकर मिश्रा को छात्र समन्वय, जयप्रकाश शुक्ल को बैनर,
डॉ संजय शुक्ल यात्रा संचलनव व पथ प्रदर्शन,डॉ विनोद कुमार सिंह को ध्वज दंड, इंजी धर्मेन्द्र मिश्रा को वाहन,डॉ अभय वर्मा को छायांकन की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया था। समस्त संकाय अधिष्ठाता,, विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष, कर्मचारी, छात्र, छात्राएं इस यात्रा में सहभागी रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०