बीजेपी के साथ बिहार में हुआ खेला
1 min read
बिहार: बिहार में मंगलवार को दिनभर राजनीतिक उथल-पुथल होती रही। नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उससे नाता तोड़ लिया।
सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया। कल शाम चार बजे बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। सरकार में सहयोगी दलों को भी शामिल किया जाएगा। डिप्टी सीएम आरजेडी से ही होगा। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी। इसमें कांग्रेस के 19 विधायक शामिल है।
बिहार में बीजेपी के सियासी ब्रेकअप के बाद फिर से चाचा(नीतीश कुमार) और भतीजे (तेजस्वी यादव) की सरकार बनने जा रही है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.