चुनाव लडने के लिए बनाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र
1 min read
चित्रकूट बिग ब्रेकिंग न्यूज – अब किसी भी सरकारी कामों के लिए लोग अधिकारियों की जरूरत नहीं समझते हैं फर्जी तरीके से हस्ताक्षर और बना लेते है कागजात, दरअसल यह मामला चित्रकूट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 केवटरा का है जो नगर परिषद पार्षद पद का चुनाव लडने के लिए लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार कर जमा कर दिया वहीं आलाधिकारी आंखे बंद रहीं। आपको यह बता दें कि रेखा पिता अमृतलाल बम्हौरी तहसील कर्वी चित्रकूट उत्तर प्रदेश की निवासी है और नगर परिषद चित्रकूट से भाजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ी है और चुनाव जीत भी गई है इन्होंने अपना निवास केवटरा तहसील मझगवां बता कर सन् 1984 की स्थित में अपना जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बना लिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छोटू ने अपनी बहु का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने हल्के के पटवारी के पास गए लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सकता था क्योंकि नियमों के दायरे में नहीं आ रहे थे तभी पटवारी ने अपात्र होने की रिपोर्ट लगा दी, लेकिन रेखा के ससुर छोटू (पूर्व पार्षद) ने उस रिपोर्ट को छुपाते हुए स्वयं से फर्जी हस्ताक्षर और रिपोर्ट लगा कर जाति प्राण पत्र बनवा लिया और भाजपा से अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने के लिए लाइन पर लग गए।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०