श्री मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में भक्तों की दिखी अधिक भीड़
चित्रकूट, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम की पवित्र नदी मंदाकिनी के तट पर भगवान श्री ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित चित्रकूट के महाराजधिराज श्री मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान महाराजाधिराज श्री मत्यगजेंद्रनाथ जी महाराज का जलाभिषेक करने के लिए लोगों की दिखी लंबी भीड़ । श्रृद्धालु भक्त भगवान का जलाभिषेक करने के लिए मंदाकिनी नदी घाटों से मंदिर की सीढ़ियों तक लाइन में इंतजार में खड़े रहने के बाद। तब जाकर कहीं दर्शन और जलाभिषेक करने का नंबर आ सका। श्री मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर की ख्याति मान्यता के अनुसार चित्रकूट धाम आने वाले श्रृद्धालु तीर्थ यात्री सबसे पहले मंदाकिनी नदी में स्नान करके जब तक भगवान श्री मत्यगजेंद्रनाथ जी महाराज का जलाभिषेक नही करते,तब तक उनकी चित्रकूट की यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है।इसीलिए श्रावण मास में भक्त अर्थ,धर्म काम और मोक्ष की कामना करते हुए भगवान शिव का बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए लोग आतें हैं।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
