आदर्श ग्राम पालदेव के स्कूल में सड़क नहीं बच्चे कीचड़ में चलने को हैं मजबूर
1 min read




चित्रकूट – सतना जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पालदेव (आदर्श ग्राम) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालदेव स्कूल तक सड़क नही होने के कारण स्कूल के सभी छात्र कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल तक जाने के लिए हो रहे है मजबूर , शासन प्रशासन की नही जा रही नजर । छात्रों के मुताबिक बारिश के दिनों में छात्रों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि कीचड़ भरे रास्ते से जाते समय कभी हमारी स्कूल यूनिफॉम गंदी हो जाती है तो कई बार कुछ बच्चे कीचड़ में फिसकर गिर जाते है जिससे उन्हें चोटें आ जाती है । वही स्कूल के प्रबंधकों की मानें तो विद्यालय के बारे में शिक्षा विभाग के D.O. को कई बार अवगत कराया गया है साथ ही पूर्व में रहे हमारे सतना जिले के सतना कलेक्टर श्री सतेंद्र सिंह ने खुद मौके में पहुंचकर निरीक्षण किया साथ में आश्वासन दिया की सड़क बन जाएगी और तो प्रबंधकों की माने तो पूर्व में इस रास्ते के बारे में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक नीलांशु को भी अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कुछ नही हो पाया है। प्रबंधकों के मुताबिक चित्रकूट विधायक निलांशु भैया ने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के रास्ते का निरीक्षण किया साथ ही बच्चो को आश्वासन दिया की वो शासन से बात करके प्रयास करेंगे की जल्द से जल्द स्कूल तक के लिए सड़क बन जाए। 1 साल हो गया अभी तक सड़क नही बन पाई है। तो क्या बच्चो का भविष्य इसी कीचड़ में पढ़ने के लिए है या फिर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखना है की शासन प्रशासन सड़क बनवाते है या हमारे जिले,क्षेत्र के ईमानदार नेता सड़क बनवा पाते है या फिर बच्चो को इसी कीचड़ भरे पगडंडी रास्ते से ही अपना भविष्य लेकर जाना पड़ेगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०