July 27, 2025

ब्रेकिंग: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को किया गया बंद

1 min read
Spread the love

चित्रकूट: चित्रकूट 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सोमवार को चित्रकूट से बंद कर दिया गया है। वहां पीआरडी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। आगे रोड का काम चल रहा है। इसीलिए रोड का आवागमन बंद कर दिया गया है।बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पोल खोल कर रख दी। एक्सप्रेस-वे को शुरू अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं कि सारे दावे की पोल खुल गई है। सड़क में करीब दो फीट गहरा गड्‌ढा हो गया है। चित्रकूट में जगह-जगह रोड डैमेज रही तो उसमें पैच भरकर उसे कंप्लीट किया गया।16 जुलाई को पीएम ने किया था एक्सप्रेस वे का उद्घाटनबता दें जालौन में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था। लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जरा सी बारिश ने मजबूती के दावे की पोल खोल कर रख दी। अफसरों ने एक्सप्रेस-वे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जनपद से शुरू होकर इटावा के पास आगरा एक्सप्रेसवे मिल जाता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट से तीसरे किलोमीटर में दब गई है जहां 2 फीट का गड्ढा नजर आ रहा है।थाना प्रभारी ने कहा बंद करने का उपर से मिला आदेशइस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि सुबह यूपी का के अधिकारियों का फोन आया था।कहा गया है कि एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट में जवान तैनात कर दीजिए। इस में चढ़ने वाले वाहनों में रोक लगा दीजिए ताकि वाहन ना जा सके उन्होंने कहा कि आगे रोड डैमेज है इस वजह से एक्सप्रेस वे में साधन जाने नहीं दिया जा रहा है।

सुभाष चन्द्र ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *