May 4, 2024

मूसलाधार बारिश में सरकार की पोल खोलती तस्वीर

1 min read
Spread the love

पहाड़ी (चित्रकूट)– दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क का आदेश आया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा जिस तरह से गड्ढा मुक्त किया था। जिसकी पोल खोलते नजर आई मूसलाधार बारिश। सडक पर इस कदर बडे-बडे गड्ढे हो गये है। कि तालाब नजर आ रहे। मुख्यालय से बिसंडा रोड की तरफ जाने वाली रोड पर जगह जगह इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं की उन्हें तालाब कहा जा सकता है। सदर विधायक अनिल प्रधान ने इस रोड को बनाने के लिए अपने पत्र मे लिखा कि लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड चित्रकूट मे बांदा-विसण्डा-ओरन-नाँदी SH-133 का चौडी करण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होना था। लेकिन विभाग ने मानक व गुणवत्तापूर्ण काम नही किया है जिसके कारण रोड जल्द खराब हो गई। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है। सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी भरने से हादसों की आशंका लगातार बढ़ रही है। इन गड्ढो को लोक निर्माण विभाग द्वारा भी नही बनाया जा रहा है। इस रास्ते दर्जनों गांव को जोड़ने का काम करती है इस रोड से देवल, चौरा अगरहुडा, पिलखिनी, ओरा, दरसेडा, ममसी, गडौली, नहरा, भानपुर, कहेटा, सकरौली, साईपुर सहित अन्य गांवों को भी ये रोड जोडती है। इस रोड की हालत इतनी खराब है। कि जब भी बरसात होती है। तो इस रोड की हालत इसी प्रकार हो जाती है। निकलना मुश्किल हो जाती है। इस रोड मे छोटी गाडी निकलने मे काफी दिक्कत होती है। सवारियों से भरी गाड़ी निकालने वाले ड्राइवर का पसीना निकल जाता है। लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक इस रोड तरफ ध्यान केंद्रित नही हो रहा है। उधर दो दिनों से हो रही बारिश से विसण्डा रोड निवासी कृष्ण कुमार मिश्र, सुनील पटेल, पप्पू कुशवाहा, मनोज मिश्रा, जयप्रताप कुशवाहा सहित दर्जनों दुकानदारों के दुकानों मे बारिश का पानी घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। नाली की सफाई नही होने से पानी भर गया।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.