डेढ़ दर्जन गांव में छाया अंधेरा
1 min read
चित्रकूट उप्र – न्याय पंचायत खोही के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन गांव पर कल शाम से अंधेरा छाया हुआ है खोही भगनपुर, सिमरिया जगन्नाथ वासी, छपरा माफी,मैनहाई, बालापुर माफी,रजौला,बिहरा, बरमपुर, संग्रामपुर, कल शाम से बारिश होने के बाद अभी तक लाइट की आपूर्ति चालू नहीं की गई जबकि जलापूर्ति एवं किसानों को धान की रोपाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०