खाई मे गिरा युवक
1 min read

चित्रकूट-चित्रकूट की देवांगना घाटी से युवक 200 फीट नीचे खाई में गिरा, सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों द्वारा युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत गंभीर, शहर कोतवाली क्षेत्र के देवांगना घाटी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मामला, बाइक से जीजा साले गए थे घाटी मामला संदिग्ध, भरत बागरी नाम का युवक गिरा है बगदरा घाटी के नीचे खाई में..
रिपोर्ट सुभाष चन्द्र चित्रकूट उ.प्र.