सतना के होटल पार्क की लिफ्ट गिरी, 4 घायल
1 min read
सतना- रीवा रोड स्थित होटल पार्क की लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें पाठक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बतया जा रहा है कि पन्नी लाल चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ( मुन्ना ) का परिवार लिफ्ट में था। हादसे की सूचना पाकर कांग्रेस नेता मशहूद अहमद शेरू भी मौके पर पहुंचे हैं।
लिफ्ट गिरने में होटल प्रबंधक की लापरवाही
रीवा रोड स्थित होटल पार्क में बुधवार रात जब लिफ्ट गिरी तब पन्नी लाल चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता (मुन्ना) के बढ़े भाई की 25 वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि होटल के तीसरी मंजिल में उनके परिवार व अन्य संबंधी लिफ्ट में जैसे चढ़े तो लिफ्ट का तार टूट गया। लिफ्ट में 4 लोग ही चढ़े थे जबकि लिफ्ट की क्षमता अधिक लोगों की थी। तार टूटते ही लिफ्ट तीसरी मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें पाठक व बिरला अस्पताल में भर्री किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में सीधे होटल प्रबंधक की लापरवाही सामने आ रही गई जिनके द्वारा समय समय पर लिफ्ट की जांच व मेंटनेंस नहीं कराया गया। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अब होटल प्रबंधक के लोग एफआईआर नहीं करने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रहे हैं।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०