शरणागत आश्रम में हुई नए महंत की नियुक्ति
1 min read
चित्रकूट- के दिगंबर अखाड़े की तरफ से शरणागत आश्रम पर हुई नए महंत की नियुक्ति रामसुभग दास उर्फ पट्टी बाबा व बिहारी दास के सानिध्य मैं शरणागत आश्रम लोधनटिकुरा रामघाट का मनमोहन मिश्रा उर्फ मनमोहन दास चेला रामसुभग दास को श्री महंत बनाया गया आज से महंत मनमोहन दास आश्रम के महंत नियुक्त किया गया दिगंबर अखाड़े की परंपराओं के अनुसार सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे वैष्णव परंपरा के अनुसार साधु सेवा गौ सेवा अतिथि सेवा करने का संकल्प दिलाया गया ऐसा ना करने पर पंचो को अधिकार होगा कि वह महंत पद से च्युत कर सकते हैं जिस पर उपस्थित दिगंबर अखाड़ा और महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज, निर्मोही अखाड़ा के महंत शिवराम दास, संतोषी अखाड़े के महंत रामजी दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत सत्य प्रकाश, बड़े हनुमान मंदिर के महंत योगेंद्र दास, रामजन्म दास, रामायणीकुटी रामहदय दास, चित्रकूट के महंत संत उपस्थित रहे।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०