चीफ जस्टिस पहुंचे कामतानाथ की पूजा अर्चना
1 min read
चित्रकूट – उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) राजेश बिंदल ने धर्मनगरी चित्रकूट आकर रविवार रात्रि को कामदगिरि परिक्रमा लगाकर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। चीफ जस्टिस के आगमन पर मध्य प्रदेश प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा रहा। नयागांव थाना प्रभारी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होनें धर्मनगरी चित्रकूट का भ्रमण किया। मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने चीफ जस्टिस को भगवान कामतानाथ की छाया चित्र भेंट किया। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, एएसआई आशीष वरकड़े, स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह उपस्थित रहें।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०