पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी की एक मुहिम
1 min read


चित्रकूट ब्रेकिंग: सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र रहा चित्रकूट-CM योगी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जँहा राष्ट्र धर्म के लिए साधना की उस धरती को कोटि कोटि नमन करता हूँ, लगातार हम लोग ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आ रहे है इससे बचने के लिए हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति संरक्षित रहेगी, चित्रकूट के कोदण्ड वन में रामायण कालीन लगाए जाएं पौधे। 6 सालों में सरकार ने 100 करोड़ से अधिक पौधे लगाए,100 साल से अधिक उम्र वाले वृक्षो को हेटेज वृक्ष की मान्यता देंने की रणनीति बना रही सरकार। वन जीव सृष्टि के मित्र है, PM आवास के लाभार्थियों को दिया जाएगा नि:शुल्क सैंगन का पौधा, वृक्ष मित्र बनकर -प्रकृति मित्र बनकर प्रत्येक जन पौधा लगाए। माँ गंगा के दोनों तटों पर 27 जनपदों में प्राकृतिक और बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहन करेंगे और बुंदेलखंड के सातो जनपदों में प्राकृतिक व बागवानी खेती के लिए उद्द्यान विभाग से फ्री में बीज दिलाया जाएगा, बुन्देलखण्ड में एक MOU एयरपोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया से बात किया गया है जल्द ही चित्रकूट से लखनऊ दिल्ली व अन्य शहरों के लिए वायु सेवा उपलब्ध होगी। डिफेंसकोरिडोर भी चित्रकूट में बनने जा रहा है, पिछली सरकारों ने भयावह शब्द जोड़ दिया था आज मुझे प्रसन्नता है आज डकैत मुक्त चित्रकूट हो गया है, चित्रकूट के बेसिक शिक्षा विभाग के 76 स्मार्ट क्लासेज शुरू की गई है जो जिला प्रशासन अब मिशन मूड में लेकर जनपद में प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज और लाइब्रेरी बनाई जाए, जल जीवन के मिशन के अंतर्गत हर घर तक आरओ का पानी भेजा जाएगा जिसका 75-80% काम पूरा हो चुका है। राम को जन जन तक पहुचाने वाले तो संत महर्षि बाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी के दोनों स्थलों को विकसित करेंगे, वन विभाग क्षेत्र में बसे गांवों को वन विभाग जल्द NOC पास करने का काम आगे बढ़ा दे जिससे गाँव की कनेक्टिविटी शहर से हो जाये,अब यहाँ डकैत नही पैदा होंगे यँहा अब टाइगर होंगे जब वह दहाड़ेंगे तो वन संरक्षण भी होगा, यूपी में 25 करोड़ आबादी है 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा जिससे प्रत्येक जन वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण जन आंदोलन में शामिल हो ।
सुभाष चन्द्र ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ0प्र0