आवेदन पत्रों के वेरिफिकेशन व शुल्क के साथ प्रवेश प्रारंभ
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय, ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय एवं दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र द्वारा संचालित स्नातक – स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और कृषि संकाय द्वारा संचालित बी.एस-सी. होम साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म का वेरीफिकेशन एवं सेमेस्टर/वार्षिक शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है। कुलसचिव डॉ अजय कुमार द्वारा निर्गत तत्सम्बन्धी आदेश में सभी संकायाध्यक्ष जनों को निर्देश दिये गए हैं कि दिनांक 04 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०