महिला कांग्रेश का प्रचार अनोखा ढोलक बजा कर कर रही प्रचार
1 min read
सतना- कांग्रेश पार्टी से महापौर पद के लिए सिद्धार्थ कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया हैं जिनका प्रचार महिला कांग्रेश द्वारा डिलौरा वार्ड 37 में महिलाओं द्वारा संगीत एयर ढोलक बजाकर हाथ के पंजे पर मोहर लगा कर महापौर प्रत्यासी सिद्धार्थ कुशवाहा ‘डब्बू और वार्ड 37 से पार्षद प्रत्यासी प्रवीण- आशुतोष सिंह को विजयी बनाने की वार्ड वासियों से अपील की है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०