प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएलएड ( सत्र2018 -22), बीएड व एमएड (सत्र 2020-22) पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के कारण ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रदेशों में निकली शिक्षक भर्ती में आवेदन का सुअवसर उपलब्ध हो गया है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने शिक्षा स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल कैरियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,समय पर परीक्षा और प्राथमिकता के साथ परिणाम घोषित करने के कारण ही उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उज्ज्वल कैरियर चुनने के लिए मौका मिल सका है।परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने परिणाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि सीएसएससी के संयोजक डॉ वाई के सिंह द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड में परिणाम प्रदर्शित कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े डॉ श्याम सिंह गौर ने बताया कि यह बड़े गौरव की बात है कि अनेक विश्वविद्यालय अभी तक शिक्षा स्नातक कार्यक्रमों के अंतिम सत्र/वर्ष की पढ़ाई प्रारंभ नही कर सके जबकि ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सतत प्रयास के कारण प्रवेश के नए अभ्यर्थियों द्वारा सतत संपर्क किया जा रहा है।एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०