April 23, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज की समरस पंचायतों की पहल में मध्यप्रदेश का पहला जिला बना हरदा

1 min read
Spread the love

हरदा/भोपाल- किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समरस पंचायतें बनाने की पहल में अव्वल रहा है। यानी हरदा जिले को इस पहल के लिए नंबर वन कह सकते हैं। हरदा जिले में प्रदेश की सर्वाधिक 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।हरदा जिले की यह सभी ग्राम पंचायतें अब विकास कार्यों को लेकर लखपति हो गई हैं।पंचायतों के लखपति होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी को बधाई दी है।हरदा जिले के टिमरनी जनपद में ग्राम पंचायत, खिरकिया जनपद में 13 ग्राम पंचायत, हरदा जनपद में 16 ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गईं। जिले में इस बार रिकॉर्ड 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं।
टिमरनी की 6 ग्राम पंचायतें

आलमपुर,कुहीग्वाड़ी ,
उद्राकच्छ,खिड़कीवाला,रुंदलाए, गोदड़ी
खिरकिया जनपद की 13 ग्राम पंचायातें
सोमगांव कलां,सारसूद,
सांगवामाल,जिनवान्या,
बावड़िया नवीन,महेंद्रगांव,
बम्हनगांव,धनवाड़ा,बड़नगर,कल्याखेड़ी,खुदिया,
मरदानपुर,बेड़ियाकला
हरदा की 16 ग्राम पंचायतें
सामरधा,रहटाखुर्द,बूंदड़ा,
जिजगांव खुर्द,धुरगाड़ा,
बिछोलामॉल,रेलवां,
भादुगांव,कोलिपुरा,
नांदरा,खेड़ीनीमा,
झाड़पा पं.(नवीन),केलनपुर,
सुरजना,जामली दमामी
नीलगढ़ दमामी शामिल है।
मध्य प्रदेश की शिव सरकार द्वारा समरस पंचायतें होंगी पुरस्कृत

ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 5 लाख तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 7 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं, पुरस्कार राशि रुपये 12 लाख एवं पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुए हैं उन्हें राशि 15 लाख पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.