युवक की हुई हत्या।घर से पांच सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे मिली युवक की लाश
1 min read
सतना- कोटर थाना अंतर्गत रजवार गाँव मे घर से महज पांच सौ मीटर दूर हुई युवक की हत्या ,युवक का नाम रजरवार निवासी जयप्रकाश त्रिपाठी उर्फ सोनू पिता राजेश त्रिपाठी 29 साल बताई जा रही हैं ।जानकारों के अनुसार युवक बुधवार की सुबह घर से कुछ दोस्तों के साथ निकला था देर शाम तक घर लौटकर नही आने पर परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नही चला ।दो दिन बाद गाँव से लगे आम के बगीचे में पेड़ के नीचे युवक की लाश मिली फ़ौरन पोलिश को सूचना दी गई ,मोके पर पहुँच कर पोलिश ने लाश कब्जे में कर मृतक की जानकारी ली तो लाश गाँव के ही युवक की निकली ।लाश का पीएम चिकित्सक पैनल के द्वारा किया गया ,पैनल में शामिल चिकित्सक मौत की स्पष्ट वजह शार्ट पीएम रिपोर्ट में नही बता पाए है जिससे जयप्रकाश की मौत की गुथी उलझी हुई हैं ।वही प मृतक कहा गया था किसके साथ था इसकी जानकारी पुलिश जुटाने में लगी हुई हैं।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०