अमोधा तालाब को किया गया अतिक्रमण मुक्त
1 min read
सतना- नगर निगम और जिला प्रशाशन के राजस्व अमले ने आज सिविल लाइन थाने को आवंटित शासकीय आराजी और अमोधा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया है भारी पुलिस बल के साथ निगम एवम जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस पर कार्यवायी करते हुए 14 मकानों पर बुल्डोजर चलाया है।कार्यवायी के दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सी एस पी सहित शहर के तीनों थाना के टी आई और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
सतना का सिविल लाइन थाना भी पिछले कुछ सालों से अतिक्रमण के खासा चपेट में था जिसमें एक दर्जन से अधिक कच्चे व पक्के मकान बने हुए थे जिनपर आज निगम एवम राजस्व अमले की संकुक्त टीम ने बुल्डोजर चला दिया है।दरसल सिविल लाइन थाना की आवंटित जमीन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सोन्द्रीयकरण के लिए प्रस्तावित अमोधा तलाब लम्बे समय से अतिक्रमण की चपेट में था जिसपर एक दर्जन से अधिक लोगों ने कच्चे व पक्के मकान बना रखे थे आज निगम व राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया है।इस कार्यवायी को अंजाम देने के लिए निगम प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर रखा था जब अतिक्रमण कारी नही हटे तो रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 14 मकान ढहा दिए गए है।कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियों और अतिक्रमण दस्ते के बीच तनाव की स्थित भी निर्मित होती रही लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने समझिएस देकर उन्हें हटा दिया।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०