चित्रकूट ब्रेकिंग: नाराज परिजन ने किया चक्का जाम
1 min read
चित्रकूट। परिक्रमा मार्ग में चितरा के पूर्व प्रधान अच्छेलाल की हत्या के बाद नाराज परिजनों ने यू०पी०टी० तिराहा सीतापुर मे चित्रकूट मुख्य मार्ग पर शव रखकर आरोपियों को सजा देने की कर रहे मांग। सपा विधायक अनिल प्रधान ने कहा- सत्ता पक्ष हावी, थानों को चला रहे सत्ता पक्ष। देखना यह है की क्या हत्यारो को मिल पाती सजा? क्या मिलेगा परिजनो को न्याय?
ब्यूरोचीफ़ सुभाष चन्द्र की रिपोर्ट भारत विमर्श चित्रकूट