अभिलाष गर्ग चित्रकूट विद्युत वितरण केंद्र के प्रभारी नियुक्त
1 min read
चित्रकूट – अभिलाष गर्ग परीक्षण सहायक (कर्मचारी संख्या के 89538739) जो कि वर्तमान में (संचा / संधा) संभाग नागौद के अंतर्गत सिंहपुर वितरण केन्द्र में कार्यरत थे, उनको उसी पद पर स्थानांतरित करते हुए ( संचा/ संघा) संभाग सतना के अंतर्गत चित्रकूट वितरण केन्द्र में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है।
अभिलाष गर्ग चित्रकूट वितरण केन्द्र में वितरण केन्द्र प्रभारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म ०प्र ०