March 28, 2024
Spread the love

चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रही रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाओ का त्वरित मूल्यांकन और त्वरित रिजल्ट घोषित करने की दिशा में तेजी के साथ काम चल रहा है। आज बीएससी गृहविज्ञान की परीक्षा के चौथे सेमेस्टर और अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि 03 मई तक
चलने वाली रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के बीच में ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । यह प्रक्रिया सतत रूप से आगे भी चलती रहेगी। मूल्यांकन एवं परिणाम की घोषणा से विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की भावनाओं और कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देश पर ऑफलाइन परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन और परिणाम भी घोषित किए जा रहे हैं । डॉ सिंह ने बताया कि बीएससी गृह विज्ञान के चतुर्थ सेमेस्टर और अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है । कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम को कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अनुमोदित कर दिया है। बीएससी गृह विज्ञान विज्ञान की परीक्षा 17 मई को समाप्त हुई थी और 24 घंटे के भीतर ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम को लेकर विद्यार्थियों ने प्रसन्नता है। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.