कार्यशाला का हुआ आयोजन
1 min read
चित्रकूट- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम हेतु पाठ्यक्रम सामग्री निर्माण कार्यशाला में आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने पहुंच कर लेखन कार्य के प्रगति की समीक्षा की और अपना महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।डॉ जामदार ने कार्यशाला आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नेतृत्व छमता वृद्धि में ये पाठ्यक्रम बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने पाठ्यक्रम को ऑनलाइन और डिजिटल तकनीक प्रदान कर रही संस्था क्रिप्स के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि इन पाठ्यक्रमो को यमयस के माध्यम से संचालन में सहूलियत होगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक डॉ बी आर नायडू ने पाठ्यक्रम में सफलता के बिंदु जोड़ने का सुझाव दिया। कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडे ने संबोधित करते हुए लेखन कार्यशाला की प्रगति को सराहा। कार्यशाला में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों और संभाग से आए जन अभियान परिषद के पदाधिकारी गण, सीएमसीएलडीपी के निदेशक प्रो अमरजीत सिंह, प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, उपनिदेशक सीएमसीएलडीपी डॉ अजय आर चौरे तथा डॉ जय शंकर मिश्रा, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के प्रवीण पाठक ने अपने विचार रखे।
समीक्षा बैठक का प्रारंभ आई टी सभागार में पाठ्यक्रम विशेषज्ञ समूह सदस्यों के वैशिष्ट्य परिचय के साथ हुआ।इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार से राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद जामदार, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू व कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेन्द्र पांडेय के स्वागत – अभिनंदन किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०