आरकेएस कर्मियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना- पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के नेतृत्व में जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। पूर्व विधायक ने कलेक्टर को बताया कि आरकेएसकर्मियों का 6 वर्ष से मानदेय नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि हर्ष वर्ष इन कर्मचारियों के मानदेय में इजाफा किया जाए , इनको भी साप्ताहिक अवकाश दिया जाए , कर्मियों का ईपीएफ और बीमा करवाया जाए , बीमारी की कंडीशन में इनका पैसा न काटा जाए , 30 वर्ष कार्य या फिर 62 वर्ष में सेवानिवृत्त होने पर मूलवेतन का आधा पेंशन दिया जाए। पूर्व विधायक ने कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2020 में आरकेएस की बैठक में कर्मचारियों का मानदेय प्रतिदिन 354 रुपए करने का निर्णय लिया गया था , लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं हुआ ।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०