July 13, 2025

10वीं, 12वीं में फेल हुए छात्र ‘रुक जाना नहीं’ योजना से हो सकते हैं पास, करें आवेदन

1 min read
Spread the love

भोपाल- मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल छात्रों के पास पास होने का एक और मौका है. ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत फेल छात्र परीक्षा देकर पास कर सकते हैं. यह योजना राज्य ओपन बोर्ड की है. ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत राज्य ओपन बोर्ड 4 जून से परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. फेल हुए स्टूडेंट्स 15 मई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर भरना है, ‘रुक जान नहीं’ योजना के तहत 10वीं फेल छात्रों के लिए परीक्षा 4 जून से 17 जून तक और 12वीं की परीक्षा 7 जून से 27 जून तक होगी।
परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा. 7:45 बजे के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि, उत्तर पुस्तिकाएं पेपर शुरू होने के 10मिनट पहले और प्रश्न पत्र 5 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे।
सिर्फ फेल हुए विषयों की देनी होगी परीक्षा
राज्य ओपन बोर्ड की ओर से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगी, छात्र जिन विषयों में फेल हुए होंगे. परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के फेल विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *