December 11, 2025

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में अध्ययन के साथ आध्यात्मिक गतिविधि का भी योगदान होता है।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अनेक अवसरों पर प्रार्थना सभा के महत्व को प्रदर्शित करते हुए अपने जीवन की अनिवार्य दिनचर्या में सम्मिलित किया था।भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख द्वारा परिकल्पित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के रूप में प्रार्थना सभा के रूप में अंगीकार किया है।प्रो मिश्रा ने इस आशय के विचार ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में गत दिवस आयोजित मासिक प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रार्थना के स्वरूप भिन्न – भिन्न हो सकते हैं, किंतु लक्ष्य मानव का सर्वांगीण विकास ही होता है। चूंकि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के केंद होते हैं अतः इनमें प्रार्थना सभा जैसी गतिविधिया संचालित की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार एक दूसरे ही पूरक ही नहीं अपितु दोनों ही पढ़ाई के अंग है। संस्कार युक्त शिक्षा ही वास्तविक लोक शिक्षा है।प्रो मिश्रा ने राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख द्वारा बताई गई शिक्षा और संस्कार से जुडी रोचक घटना को सुनाते हुए कहा जीवन में आने वाली प्रत्येक परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे किसी भी परिस्थिति को लेकर रोये नही बल्कि डटकर मुकाबला कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
कृषि संकाय की ओर से आयोजित इस प्रार्थना सभा का प्रारंभ कृषि संकाय के छात्र – छात्राओं द्वारा तीन बार ॐ के उच्चारण के साथ सर्व धर्म प्रार्थना सभा व कुलगीत के साथ हुआ। सरिता सिंह व दीप शिखा श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक भावार्थ सहित प्रस्तुत किया।अमन पटेल ने डॉ एम एस स्वामीनाथन ने प्रेरणादायक व्यक्तित्व सुनाया।अधिष्ठाता डॉ डी पी राय ने प्रेरक प्रसंग और यात्रा वृतांत प्रस्तुत किया।विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से देश गीत समूह गायन किया। शिवम कुमार पांडेय ने सोहर गाया।डॉ कुसुम सिंह ने विश्वविद्यालय की मासिक गतिविधियों और आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला।उपस्थित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र – छात्राओं ने रघुपति राघव- सामूहिक भजन हुआ।समन्वयन डॉ विवेक फड़नीस ने किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *