May 28, 2025

सड़क किनारे भीख मांगने वाली महिला ने बच्चे को दिया जन्म जच्चा बच्चा स्वस्थ 

1 min read
Spread the love

जौनपुर- मछलीशहर नगर के उमराना मोहल्ला जंगई पड़ाव पर भीख मांगने वाली उर्मिला पत्नी राम भजन निवासी गोविंन्दासपुर रैचंदा बादशाहपुर नगर में भीख मांगने आई हुई थी
अचानक महिला का स्वास्थ्य खराब होने लगा तो स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किए तो कुछ ही देर में एंबुलेंस 108 पहुंचा तो एंबुलेंस कर्मी इ एम टी राजकरन , ड्राइवर योगेश व स्थानीय महिला के सहयोग से महिला ने बच्चे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है दोनों को मछली शहर समुदायिक स्वस्थ केंद्र एंबुलेंस से ले जाया गया इस मौके पर सहयोगियों में नगर के सहयोगी नगर के अबु राफे(अच्चे)मो.शहजादे ( बाबू) मुन्ना भाई ,अमन गौतम, चिंटू आदि लोगों ने भरपूर सहयोग किए।

संदीप कुमार ब्यूरोचीफ भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *