केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्रामोदय खाद्य उत्पादों को सराहा
1 min read

चित्रकूट- चल रहे सतत विकास लक्ष्यो के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में आये केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सतत विकास लक्ष्यो की विशाल प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रदर्शन स्टाल को भी देखा और प्रदर्शित सामग्रियों की रूचि पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि स्टाल में लगे उत्पाद विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये जाते हैं, श्री कुलस्ते ने उत्त्साह पूर्वक कौशल केंद्र के स्टाल में प्रदर्शित बेल का जूस पिया तथा जूस की क़्वालिटी की प्रशंसा की। उन्होंने कौशल शिक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०