राजमहल में मनाया गया जवारा उत्सव
1 min read

चित्रकूट- राम नवमी के अवसर पर राजमहल नयागांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जवारा महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस जवारा महोत्सव में अलग अलग स्थानों से देवी माँ के जवारे ले के राजमहल मे आये। जिसमे कई लोगों के सिरे देवी आयी एवं कई लोगो के द्वारा सांग लिया साथ ही एक छोटे से बच्चे ने भी देवी माँ की कृपा से भी सांग लिया। इस महोत्सव मे ढोलक नगडिया के साथ उमाह गाया गया व सभी भक्तों ने माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता विमर्श चित्रकूट म०प्र०