लाखों की बनी पानी टंकी शोपीस बन कर रह गई
1 min read
चित्रकूट- लाखो की लागत से बनी टंकी शोपीस बनी हुई है। मामला ग्राम पथरा वार्ड 13 नगर परिषद चित्रकूट का है जहाँ पर गाँव मे पानी की सप्लाई के लिए लाखो रुपये की लागत से नई पानी टंकी का निर्माण करवाया गया जिसका कार्य आज से लगभग एक वर्ष पूर्व ही पूरा हो गया था तब से यह टंकी केवल शोपीस बानी हुई है, इस बनी पानी टंकी से अभी तक पानी सप्लाई नही किया जा रहा है इसका कारण है पानी टंकी के साथ 2 बोरबेल भी होना था जिसे इस टंकी में पानी भरा जायेगा लेकिन आज तक ना ही बोर बेल हुआ और ना ही सप्लाई लाइन बिछाई गई,इस विषय मे इंजीनियर से बात करने पर पता चल की इसका स्टीमेट एक माह पूर्व ही बना के दिया जा चुका है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आज तक इसका TS नही करवाया गया और ना ही वर्क ऑडर जारी किया । अब देखना है की कब तक पानी टंकी से सप्लाई चालू होती है या यूं ही शोपीस बनी रहेंगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०