रामनवमी को होने वाले दीप प्रज्वलन को लेकर तीसरी बैठक हुई सम्पन्न
1 min read
चित्रकूट- धर्म नगरी चित्रकूट में गौरव दिवस के रूप में मनाई जायगी रामनवमी। गौरव दिवस के अवसर पर पूरे चित्रकूट नगर के प्रमुख स्थानों पर अब साढे़ 5 लाख दीपक जलाकर पूरे चित्रकूट को जगमगाया जाएगा। यह बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में की गई, बैठक में सम्मानित सतना पुलिस अधीक्षक धर्म वीर सिंह, ,सांसद गणेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, एसडीओपी किरण किरो, नायब तहसीलदार ऋषिनारायन सिंह, जय महाराज साधु-संतों एवं समाज सेवियों की उपस्थिति में गौरव दिवस के भव्य आयोजन एवं दीपोत्सव तैयारी के लिये उपखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी होंगे। इसके अलावा सीईओ जनपद पंचायत मझगवां, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मझगवां और बिरसिंहपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक यंत्री जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट, स्त्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग समिति में सदस्य होंगे।
गौरव दिवस को स्थानीय स्तर पर सफल बनाने सहयोग के लिये समिति में नागरिक, समाज एवं चित्रकूट के विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया है। जिसमें सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डॉ. बीके जैन, ग्रामोदय विवि के इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, दीन दयाल शोध संस्थान के अनिल जायसवाल, तुलसी पीठ के विवेक कुमार उपाध्याय, मदनगोपाल दास महाराज एवं गायत्री शक्तिपीठ के रामनारायण त्रिपाठी शामिल है। यह समिति रामनवमी उत्सव एवं दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिये केन्द्रीय समिति के रुप में काम करेगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०