सीएमओ विशाल सिंह सवालों के जवाब से बचते नजर आते हैं
1 min read
चित्रकूट- नगर परिषद के नवागत सीएमओ विशाल सिंह कुछ ही दिनों पहले नगर परिषद की कमान संभाली है लेकिन हो रहे कार्यो को लेकर भारत विमर्श को बताने से हमेसा बचते नजर आते हैं, मामला नगर परिषद के द्वारा हो रही माँ मंदाकिनी आरती का है, यह कई महीनों से बंद नगर परिषद ने बंद करा दी और यह आरती किसी मंत्री या बड़े अधिकारी के आने पर ही कराई जाती है इस विषय को लेकर हमारे द्वारा लगातार सभी जिम्मेदारों को अवगत कराया जा रहा है कुछ दिनों पूर्व सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने भरत घाट में राम नवमी में होने वाले दीप प्रज्वलन को लेकर बैठक बुलाई गई थी उसी दौरान हमारे द्वारा अवगत भी कराया गया था और उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द ही मंदाकिनी आरती शुरू की जाएगी साथ ही नवागत सीएमओ विशाल सिंह को भी अवगत कराया गया था की आरती काफी लंबे समय से बंद है और आरती करने वाले पुजारियों का पैसा भी बाबू के द्वारा रोका गया था जानकारी मिलने पर विशाल सिंह के द्वारा भुगतान तो कर दिया गया,लेकिन आरती शुरू नहीं हो सकी सीएमओ ने बताया कि पुजारियों की मांग है कि लगातार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए पैसा बढ़ाया जाए । लेकिन आरती को लेकर सभी जिम्मेदार बचते नजर क्यों आ रहे हैं, जबकि सीएमओ हमेसा मीडिया के कैमरे में बोलने से ही कतराते हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०