March 13, 2025
Spread the love

चित्रकूट- धर्मनगरी चित्रकूट में बनवासी राम की तपोभूमि रहे चित्रकूट के गौरव दिवस के रूप में रामनवमी का दिन तय किया गया है। इस वर्ष रामनवमी पर्व को धर्मनगरी चित्रकूट का महापर्व बनाने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जहां आज शनिवार को श्री सद्गुरु ट्रस्ट के बड़ी गुफा रघुवीर मंदिर में सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वयं सतना कलेक्टर और सतना एसपी कर रहे थे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें पांच लाख मिट्टी के दीपक से चित्रकूट नगर को सुसज्जित किया जाना है। इसके लिए चित्रकूट नगर की प्रमुख संस्था दीनदयाल शोध संस्थान, महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, तुलसी पीठ संस्थान आमोद वन, नगर के प्रमुख मंदिर – अखाड़े, आचार्य आश्रम नयागांव, रामायणी कुटी, प्राचीन मुखारविंद कामदगिरि चित्रकूट, प्रमुख द्वार राम मोहल्ला कामदगिरि, पंजाबी भगवान आश्रम, नगर के कई प्रतिष्ठित होटल संचालक, नगर व्यवसायिक एवं नगर वासियों द्वारा इसमें अपने स्तर से दीप दान में सहयोग देंगे। बैठक में महंत रामायणी कुटी राम हृदय दास, प्राचीन मुखारविंद के मुख्य पुजारी प्रतुल महाराज, प्रमुख द्वार के व्यवस्थापक मदन गोपाल दास महाराज, भरत मंदिर दिगंबर अखाड़ा के दिव्य जीवन दास, संतोषी अखाड़ा महंत राम जी दास, आदि मठ मंदिरों के प्रमुख व सतना कलेक्टर, सतना पुलिस अधीक्षक, दीनदयाल शोध संस्थान संगठन सचिव अभय महाजन, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डॉक्टर नीलेश जैन, ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी, जनपद सीईओ, एसडीएम मझगवां, तहसीलदार चित्रकूट, सीएमओ नगर पंचायत चित्रकूट , भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव आदि नगर के सैकड़ों लोगों की उपस्थित रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *