April 28, 2024

सतना जल्द शिफ्ट होगा सेल्फ प्रोपेल्ड वैन में एआरएमवी का सामान

1 min read
Spread the love

सतना- जबलपुर मंडल के रेल अधिकारियों ने एआरटी एआरएमबी, लोको लॉबी और रनिंग रूम का अचानक निरीक्षण करने सीनियर डीएसओ एसपी माही और सीनियर डीई आरबी मिश्रा पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान रनिंग रूम में खाद्यान्न बगैर ब्रांड के मिलने पर सुपरवाइजर को फटकार लगाई है। ज्ञात हो कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जबलपुर मंडल के रेल अधिकारियों का एआरटी, एआरएमबी, लोकोलॉबी और रनिंग रूम का हर तीन माह में रूटीन निरीक्षण किया जाता है। सीनियर डीई एसपी माही एआरएमबी का निरीक्षण किया तो बताया गया कि एआरएमबी के सामान को सेल्फ प्रोपेल्ड वैन में शिफ्ट करने के लिए तैयारी की जा रही है। तैयारी के पूर्ण होते ही एक माह के दौरान शिफ्ट कर दिया गया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एआरएमबी में आपरेशन कक्ष, दवाओं के साथ रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। रनिंग रूम में किचेन की चेकिंग के दौरान पाया कि जिस कम्पनी का नमक और खाद्यान्न पदार्थ परोसा जाना था, उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं किचेन में हरी सब्जी सड़ी हुई पाई गई, जिस पर सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए इसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एरिया मैनेजर आशीष रावलानी, एडीएमई कमरान अहमद, एडीईएन आरपी मीणा, स्टेशन, एडीएसटी अतुल त्रिपाठी, प्रबंधक पीके अवस्थी समेत सभी के डिपो इंचार्ज मौजूद रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.