सतना रंग-गुलाल से सज गई दुकानें, बाजार में दो साल बद लौटी रौनक
1 min read
सतना- कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस वर्ष होली को लेकर लोगों में उत्साह है। 18 मार्च को रंग खेला जाएगा। पर्व को लेकर बच्चे और युवाओं में काफी उत्साह है। वहीं व्यापारियों द्वारा बाजार में रंग गुलाल की दुकानें लगाई गई जहां लोग खरीदी करने दिन के लिए पंहुच रहे हैं। वहीं बाजार भी पूरी तरह से रंग और गुलाल से सज गया है, और चायनीज सामान भी बाजार में उपलब्ध है। इसे लेकर बच्चों के साथ-साथ युवा भी उत्साहित हैं। शहर के अनेक जगहों पर होली जलाने की तैयारी की जा रही है होली लकड़ियां इकट्ठे करने के काम में बच्चे और युवक दिन रात लगे हुए हैं। होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने का काम शुरू हो गया हैं। फाल्गुन पूर्णिमा के दिन 17 मार्च को होलिका दहन तथा 18 मार्च होली त्यौहार होगा, इसके लिए शहर के कई इलाकों में लकड़ी एकत्र करने का सिलसिला बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो गया हैं। प्रबुद्ध लोगों की माने तो होलिका दहन में कंडे व अनुपयोगी चीजों का दहन करने का प्रयास होना चाहिए।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०