विधानसभा में प्रदेश के मुखिया ने की बड़ी घोषणा
1 min read
भोपाल- कोरोना काल के दौरान लाखो बिजली उपभोक्ताओ का बिल होगा माफ, जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है उनकी राशि अगले बिलों में कई जाएगी समायोजित, लगभग 88 लाख लोगों का बिजली बिल होगा माफ, 48 लाख लोगों ने समाधान योजना के अंतर्गत बिजली बिल जमा किये थे उनके पैसों को आगे बिलों में एडजस्ट किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा ओबीसी आरक्षण के साथ करवाये जाएंगे पंचायत चुनाव,
विधायक निधि भी 3 करोड़ की गई,अनुदान राशि भी बढ़ाई गई।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०
