पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
1 min read
भोपाल- मध्य प्रदेश की पूर्व की मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैंने शराब बंदी को लेकर आपसे कई बार चर्चा किया था कि शराब बंदी को बंद किया जाए और नशा मुक्ति अभियान चलाए जाएं और आपका भी इस मामले में सहमति मिली थी और यही बात प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी कही थी लेकिन अब तक उस पर कार्य नहीं हुआ। नशे के लिए जागरूकता अभियान के लिए समाज पहल करें और सरकार उसका साथ दें क्योंकि शराब की दुकाने है सरकार की सहमति से ही खुलती है और सरकार को नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए उमा भारती ने ऐसे कई बातों को पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०