नगर परिषद में नियुक्ति की जांचे लटकी अधर में
1 min read
पन्ना-इन दिनों गुन्नौर विधानसभा में शासकीय कार्यालय में अधिकारियों की मनमानी चरम पर है।शाशन की योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार जारी है।
बात करे यदि गुन्नौर नगर परिषद कार्यालय की तो में कर्मचारियों की कमी है, लेकिन नगर परिषद में दलालों का डेरा कर्मचारियों की संख्या से ज्यादा दिखाई दे रही है।कुछ दिन पूर्व में भी गुन्नौर नगर परिषद के बाबू द्वारा कागजो में हेराफेरी करके फर्जी नियुक्ति करने का मामला सामने आया जिसकी जांच को जिम्मेदारों द्वारा मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं।नगर परिषद में शाशन की योजनाओं के लाभ दिलाने के एवज में हितग्राहियों से वसूली करना मानो इन दलालों ने अपना अधिकार समझ लिया हैं।इतना ही नही नगर परिषद गुन्नौर में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा चरम पर है कि भ्रष्टाचार के मद में शाशन के प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करना भी जरूरी नही समझते ।नगर परिषद गुन्नौर के जिम्मेदारों द्वारा की जाने वाली लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली के चलते एक साल में चार चार सीएमओ तक बदल गए लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार सुधरने का नाम नही ले रहे, और भ्रष्टाचार का खेल नगर परिषद गुन्नौर में चरम सीमा पर जारी है।
संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०