पेनाल्टी शूट में बलराम क्लब ने पल्लवी स्पोर्ट को हराकर जीता विधायक कप
1 min read
पन्ना- पन्ना के स्थानीय नजरबाग स्टेडियम में चल रहे विधायक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। जिसमें खनिज व श्रम मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा शामिल हुए बतादें कि पन्ना विधानसभा अंतर्गत हुए विधायक कप फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई और आज फाइनल मुकाबला बलराम क्लब और पल्लवी सपोर्ट के बीच हुआ। जिसमें पहले तो दोनों टीमों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला इसके बाद समय समाप्त होने पर पेनाल्टी शूट का आयोजन किया गया पेनाल्टी शूट में बलराम क्लब ने पल्लवी स्पोर्ट को हराकर विधायक कप जीत लिया विजेता और उपविजेता टीम को खनिज व श्रम मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा इसके साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने के लिए जिस प्रकार के मंच की आवश्यकता होती है वह उन्हें विधायक कप टूर्नामेंट के माध्यम से मिला। वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस के घर चलो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपने घर जा रही है उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया है।
संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०