बजट ने निजि निवेशकों को दिया बढ़ावा
1 min read
भोपाल- 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा और सकल घरेलू उत्पाद का 4.56 फीसदी अनुमानित।
2 लाख 79 हजार 237 करोड़का कुल बजट।
कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
भोपाल का ताजमहल रीवा का गोविंदगढ़ छतरपुर का राजगढ़ पैलेस निजी निवेशकों को दिया जाएगा।
स्वास्थ्य के लिए 13642 करोड़ रुपये का प्रावधान।
उच्च शिक्षा के लिए 12 करोड़ 47 लाख का प्रवाधान।
360 नए सीएम राजे स्कूल खोलने का लक्ष्य,7 हजार करोड़।
पहली बार चाइल्ड बजट लाया गया रुपए का प्रावधान।
बजट कुल प्राप्ति 2लाख 49 हजार 152 करोड़।
कुल व्यय 2लाख47 हजार715 करोड़।
कोई भी नया कर नही पिछले वर्ष की तुलना में 13 फीसदी अधिक राजस्व वसूली का अनुमान।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०
