मतगणना के दृष्टिगत रूट प्लान/डायवर्जन
1 min read
चित्रकूट उ०प्र०- जनपद चित्रकूट में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की दृष्टि से संपन्न हुए मतदान के उपरांत जनपद की दोनों विधानसभा 236-कर्वी व 237-मानिकपुर सीट के लिए मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 8:00 से होना तय है। इस दौरान मतगणना संपन्न होने तक जनपद में यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा ।
1. कर्वी/बेड़ी पुलिया से रामघाट/मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले समस्त वाहन शिवरामपुर तिराहा होकर के यूपीटी तिराहा से रामघाट सीतापुर/म0प्र0 की तरफ जाएंगे ।
2. रामघाट सीतापुर/म0प्र0 की तरफ से कर्वी की ओर आने वाले समस्त वाहन यूपीटी तिराहा, चित्रागोकुलपुर तिराहा होते हुए शिवरामपुर तिराहा से कर्वी की तरफ आएंगे।
नोट- नो एंट्री का समय पूर्व से निर्धारित समयानुसार रहेगा।
राघवेन्द्र सचान सिटी रिपोर्टर चित्रकूट उ०प्र०