सतना यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे सनिल पांडेय से सांसद ने की मुलाकात
1 min read
सतना- यूके्रन से सकुशल अपने घर लौटे सतना के माधवगढ़ के रहने वाले सनिल पांडेय और उसके पिता एडवोकेट अखिल पांडेय से गुरूवार को सतना सांसद गणेश सिंह ने घर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान सांसद ने सनिल पांडेय का साल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। सनिल के सकुशल घर वापसी पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी एक-एक भारतीयों को वापस लाने के लिए संकल्प लिया है। जो हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। बता दें कि माधवगढ़ निवासी एडवोकेट अखिल पांडेय और शिक्षिका रचना पांडेय का बेटा सनिल 15 दिसंबर 2021 को एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था। उसे वहां उजरोड में नेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला था। फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट सनिल को शुरूआती दौर में सिर्फ 90 दिनों का वीजा मिला था और इसी बीच यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो गया। युद्ध की खबर ने सनिल के माता-पिता की नींद उड़ा दी, और सनिल के सकुशल घर वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए मिशन गंगा का सहारा मिला और सनिल अपने माता-पिता के बीच घर पहुंच गया।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०