सतना 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना- 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह बघेल ने कहा कि संगठन भोपाल की ओर से समय-समय पर मांगों के संबंध में ज्ञापन व ध्यानाकर्षण आंदोलन किया गया। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि अक्टूबर 2018 से 1500 रूपए बढे हुए मानदेय का बकाया एरियस प्रति कार्यकर्ता को लगभग 60 हजार रूपए व सहायिका को 750 रूपए के मान से लगभग 30 हजार रूपए दिया जाये। इसके अलावा सभी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा को नियमति कर राज्य शासन का कर्मचारी घोषित किया जाए व कार्यकर्ताओं का वेतन 25 हजार रूपए व सहायिकाओं का वेतन 20 हजार रूपए किया जाए। इस दौरान संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते संगठन का कार्य कर उनका समाधान नहीं किया गया तो आगामी 10 मार्च से प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनिश्चित कालीन आंदोलन में जाएंगी और जिला मुख्यालय पर 3 मार्च को धरना प्रदर्शन कर दोबारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०