July 26, 2025

बीजेपी के इशारों पर प्रोटोकाल का उलंघन

1 min read
Spread the love

देवेंद्र नगर- वर्तमान समय मे प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा सत्ताधारी दल के इशारे पर सरकार तथा शासन द्वारा संविधान अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नही किया जा रहा है। सिर्फ सत्ताधारी नेताओं को खुश करने के की नियत और अन्य पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दौर चल रहा है।
जो मामला सामने आया है उसके अनुसार संस्कृति विभाग के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा गुनौर विधानसभा क्षेत्र के बिल्हा कंगाली ग्राम मे अगस्त मुनी सिद्धनाथ आश्रम मे महाशिवरात्रि के पर्व पर स बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके लिए बकायदा शासकीय तौर पर आमंत्रण पत्र छपवाये गयें थे। उक्त आमंत्रण पत्रो मे मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा तथा कैबनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर संजय मिश्रा, एवं संस्कृति विभाग के संचालक अदिति कुमार का नाम अकिंत रहा। लेकिन उक्त आमत्रंण कार्ड मे क्षेत्रीय विधायक गुनौर शिवदायल बागरी का नाम गायब रहा।
वहीं 23 फरवरी को प्रधान मंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक नगर परिषद में वर्चुअली किया गया जिसमें नगर परिषद द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने का प्रोटोकॉल था परंतु पन्ना जिले के देवेंद्र नगर नगर परिषद अमानगंज एवं गुनौर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इतने बेपरवाह के उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी को आमंत्रण पत्र तक नहीं भेजा गया।
इन दोनो घटनाओं से साफ है की जिला और प्रदेश स्तरीय प्रशासन सत्ता के मद में चूर सत्ताधारी पार्टी के इशारों पर लाखो लोगो के मतो से चुने गए जनप्रतिनिधि और जनाधार का खुले आम अपमान करने पर तुला है।
लगातार सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक की उपेक्षा से आमजन खासे नाराज बताए जा रहे है।
प्रशासन की उपेक्षा और लालफीताशाही से नाराज स्थानीय विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही गई साथ ही हद दर्जे की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर पत्राचार कर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही गई।
इन्होंने क्या कहा
यह जिला प्रशासन तथा संस्कृति विभाग की मनमानी है तथा ढाई लाख जनता के प्रतिनिधि का अपमान है। जनप्रतिनिधि की इस प्रकार से उपेक्षा सत्ताधारी लोगो के दबाव मे अधिकारीयों को नही करना चाहिए पन्ना मुख्यालय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी प्रोटोकॉल का ध्यान करते हुए मुझे आमंत्रित किया गया था परंतु देवेंद्र नगर नगर परिषद गुनौर एवं अमानगंज की नगर परिषद के अधिकारियों वा संस्कृति विभाग द्वारा जो लापरवाही बरती है वह माफी योग्य नहीं है इस तरह एक जनप्रतिनिधि को दरकिनार करना आमजन के जनाधार का अपमान है मैं इस बात को विधानसभा में उठाऊंगा साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करूंगा।

संदीप विश्वकर्मा भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *