July 26, 2025

जावेद ने सेक्ट कॉलेज और कृष्णा ने जागरण को दिलाई जीत

1 min read
Spread the love


भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को ओल्ड कैंपियन मैदान पर भोपाल बीजेपी प्रसिडेंट सुमित पचौरी, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया, मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बृजेश तोमर, खेल संस्कार ग्रुप के सचिव सागर रायकवार, जिला खेल अधिकारी जोस चाको, सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल रजनीश खरे, स्पोर्ट्स प्रमोटर सूरज बजवाई द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सेक्ट कॉलेज और आईपर कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें आईपर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 69 रन बनाए, जिसमें हुमांशु ने 12 व राहुल ने 8 रन का योगदान दिया। सेक्ट कॉलेज की ओर से अजय मिश्रा, अरुण बेदी, जावेद खान और आकाश ने 2-2विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेक्ट कॉलेज ने निर्धारित लक्ष्य 7 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। जिसमें अजय धाकड़ ने 29 व जितेंद्र ने 11 रन का योगदान दिया। आईपर की ओर से राहुल ने 2 एवं निश्चय ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार सेक्ट कॉलेज ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मन ऑफ द मैच जावेद रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला जागरण लेक सिटी ओर मध्यांचल के बीच खेला गया। जिसमें मध्यांचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए। जिसमें सौरभ चौहान ने 46 गेंदों में 33 एवं देव ओर सरबजीत ने 20-20 रन का योगदान दिया। जागरण की ओर से राहुल दुखण्डे ने 4 एवं मयंक पटेल ने 2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 15.2ओवर में 135 बना कर हासिल कर लिया। जिसमे कृष्णा बर्मन ने 50 गेंदों में 81 एवं निखिल ने 22 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया मध्यांचल की ओर से नवनीत कुमार ने 2 एवं सरब जीत ने 1 विकेट लिया। इस प्रकार जागरण की टीम ने यह मुकाबला 7 विकमेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच कृष्णा बर्मन रहे।

भारत विमर्श भोपाल मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *