सीएम योगी आएंगे चित्रकूट
1 min read
चित्रकूट- कल चित्रकूट आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ। 12:45 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड में उतरेगा उड़नखटोला। 12:55 बजे खोह पुलिस लाइन के सामने करेंगे जनसभा को संबोधित। कर्वी सदर प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और अपना दल (एस) गठबंधन मऊ मानिकपुर प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी को जिताने की जनता से करेंगे अपील। 1:35 बजे प्रयागराज के लिए होंगे रवाना।
भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०