छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप दिलवाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सहित सतना जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप दिलवा जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अंकित गुप्ता ने बताया कि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप विगत 2 वर्षों से रुकी हुई है। समस्या के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा समय-समय पर प्रशासन से अवगत कराया गया। बावजूद इसके समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में विद्यालय महाविद्यालयों में अनेकों प्रकार की समस्याएं हैं। जैसे कि पेयजल की समस्या छात्र छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था शौचालय की नियमित साफ-सफाई ना होना महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सहित अनेक समस्याएं हैं।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०