May 6, 2024
Spread the love

भोपाल- अमर के शतक की मदद से जनचर्चा ने एड्रिन फार्मा को 84 रनों से हराकर 27वें आईएएस डीजीआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के कारपोरेट वर्ग में विजयी शुरुआत की है, जबकि दैनिक भास्कर ने मैगजीन को 5 विकेट से हराया। दैनिक भास्कर की यह तीसरी जीत है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले मैच में मैगजीन 16 ओवर में 102 रन ही बना सकी। उसकी ओर से पीसी रजक ने 36 रन बनाए। भास्कर की ओर से नितेश ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि अनिल गुप्ता ने 16 रन देकर चार खिलाडिय़ों को पवेलियन लौटाया। नरेंद्र और कप्तान आरके यदुवंशी को एक-एक विकेट मिले। जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 13 ओवर में 5 विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से आरके यदुवंशी ने सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली। जबकि आनंद रजक ने 24, नरेंद्र ने 15 और नितेश ने 13 रन बनाए। मैगजीन की ओर से कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने चार विकेट लिए। नितेश मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें एड्रिन फार्मा के कप्तान रूफी और जनचर्चा के कप्तान अंबर ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में जनचर्चा ने चार विकेट पर 217 रन बनाए। इसमें अमय 118, सुनील पांडे ने 53 रनों की पारी खेली। एड्रिन फार्मा की ओर से फैज ने दो विकेट लिए। मानस और फहाद को एक-एक सफलता मिली। जवाब में एड्रिन फार्मा 17.2 ओवर में 133 रनों पर आउट हो गई । फहाद ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। असद ने 17 रनों का योगदान दिया। जनचर्चा की ओर से कार्तिक ने पांच विकेट लिए। साहिल को दो सफलता मिली। जबकि कप्तान अंबर के खाते में एक विकेट आए। अमय मानसरोवर मैन ऑफ द मैच रहे।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.