सरेआम यूवक को पीटने का वीडियो वायरल
1 min read
सतना- में सरेआम एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार युवक को रोककर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया, घटना सतना के सिंहपुर थानां क्षेत्र स्थित बड़खेरा गांव की बताई जा रही है, वीडियो में दिखने वाले सभी युवक नाबालिक हैं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज की है और वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।
ये वीडियो सिंहपुर थाना क्षेत्र के बड़खेरा गांव का है, जहाँ स्कूली छात्रों के बीच छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई मारपीट में बदल गई, एक नाबालिक युवक को दो युवकों में जमकर लाठी डंडे से पीटा, दरअसल युवक बाइक से घर जा रहा था, बीच सड़क पर युवक को रोका गया और दो नाबालिक युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, युवक दर्द से कराहता रहा, वहीं आरोपियों के साथियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया, पीड़ित युवक ने सिंहपुर थाने में सिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है, दोनों आरोपी नवालिक हैं ।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०