May 2, 2024

पाँच हजार के इनामी बदमाश को चित्रकूट पुलिस ने धर दबोचा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- 5000 रुपए के 6 वर्षों से फरार इनामी बदमास को चित्रकूट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्म वीर सिंह यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन सर के निर्देशन तथा SDOP श्री अभिनव चौकसे जी के मार्गदर्शन थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खूंखार इनामी डकैत बबली कोल व लवलेश कोल का साथी सुरेश कोल पिता गया प्रसाद कोल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घाटा कोलन थाना मारकुंडी जिला कर्वी के द्वारा दिनांक 1,12,2016 को फरियादी दीपक उर्फ दीपू नारायण निवासी पालदेव के साथ घटना कारित की थी जिस पर थाना में अपराध क्रमांक 154/16 धारा 147,248,149,386 ipc 11,13 AD एक्ट के कायम हुआ था तभी से अपराधी सुरेश कोल फरार था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से स्थाई वारण्ट st no 01/21जारी किया गया था तथा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्रीमान मिथलेश शुक्ला जी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये का इनसम घोषित किया गया था ।पतारसी के दौरान ज्ञात हुआ कि इनामी बदमाश ग्राम गढ़वा थाना शंकर गढ़ जिला प्रयागराज में रह रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जाकर थाना लाकर गिरफ्तार किया गया है जिसे AD न्यायालय सतना में पेश किया जाता है।गिरफ्तार बदमाश इनामी बदमास लवलेश व बबली कोल गिरोह का सक्रिय सदस्य था उक्त डकैतों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही प्रयाग राज जिले में देहात में 6 वर्षों से छिपकर फरारी काट रहा था जिसे पकड़ने में चित्रकूट पुलिस को सफलता मिली। 5000 के इनामी बदमाश को पकड़ने में si आशीष,प्रधान आरक्षक राकेश साकेत,श्याम लाल आरक्षक रघुवीर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.